Burden of proof सबूत का भार
क्या होता है सबूत का भार? जानिए साक्ष्य अधिनियम ' सबूत का भार ' 'सबूत का भार' का नियम अत्यंत महत्व है। सबूत का भार सिद्धांत साक्ष्य अधिनियम के मूल सिद्धांतों में से एक है। सबूत का भार सिद्धांत की परिभाषा भारतीय साक्ष्य अधिनियम की धारा 101 में दी गई है, जिसके अनुसार - सबूत का भार किस व्यक्ति पर होगा यह बताया गया है। परिभाषा के अनुसार जब कोई व्यक्ति किसी तथ्य को साबित करने के लिए आबद्ध है, तब यह कहा जाता है कि उस व्यक्ति पर सबूत का भार है। प्रत्येक पक्षकार को ऐसे तथ्य साबित करने होते हैं जो उसके पक्ष तथा दूसरे पक्षकारों के विपक्ष में हो | साक्ष्य अधिनियम की धारा 101 के अंतर्गत "जो कोई न्यायालय से यह चाहता है कि वह ऐसे किसी विधिक अधिकार या दायित्व के बारे में निर्णय दे, जो तथ्यों के अस्तित्व पर निर्भर है, जिन्हें वह प्राख्यान करता है, उसे साबित करना होगा कि उन तथ्यों का अस्तित्व है। जब कोई व्यक्ति किसी तथ्य का अस्तित्व साबित करने के लिए आबद्ध है तब यह कहा जाता है कि उस व्यक्ति पर सबूत का भार है।" इस प्रकार जो पक्षकार किसी तथ्य के अस्तित...