Cr.P.C, 1973 – Section 439
CRIMINAL PROCEDURE CODE, 1973 – Section 439
Bail; points of consideration for – At the time of considering an application for bail, the Court must take into account certain factors such as the existence of aprima facie case against the accused, the gravity of the allegations, position and status of the accused, the likelihood of the accused fleeing from justice and repeating the offence, the possibility of tampering with the witnesses and obstructing the Courts as well as the criminal antecedents of the accused – Further held, the Court must not go deep into merits of the matter while considering an application for bail – All that needs to be established from the record is the existence of a prima facie case against the accused. (Anil Kumar Yadav v. State (NCT) of Delhi, (2018) 12 SCC 129, relied on)
दण्ड प्रक्रिया संहिता, 1973 - धारा 439
जमानत हेतु विचारणीय बिन्दु - जमानत आवेदन पर विचार करते समय न्यायालय को कुछ आवश्यक कारकों को विचार में लेना चाहिए जैसे कि अभियुक्त के विरूद्ध प्रथम दृष्टया प्रकरण का अस्तित्व, आक्षेपों की गंभीरता, अभियुक्त की हैसियत व प्रस्थिति, अभियुक्त की न्याय से भागने की व अपराध की पुनरावृत्ति करने की संभावना तथा साक्षियों को प्रभावित करने व न्यायालय में अवरोध करने की संभावना के साथ ही अभियुक्त का आपराधिक इतिहास - आगे यह भी अभिनिर्धारित कि, जमानत के आवेदन पर विचार करते समय न्यायालय को प्रकरण के गुणागुण पर बहुत अंदर तक नहीं जाना चाहिए - अभियुक्त के विरूद्ध प्रथम दृष्टया मामले के अस्तित्व को मात्र अभिलेख से स्थापित करना आवश्यक होता है। (अनिल कुमार यादव वि. स्टेट (एनसीटी) आफ दिल्ली, (2018) 12 एससीसी 129, अवलंबित)
Comments
Post a Comment
Thank you